बच्चे एक पौधे की तरह होते है क्योंकि जब हम पौधे को मोड़ने का प्रयास करते है तो उसमें अवश्य ही सफलता प्राप्त होती है लेकिन जब हम पेड़ को मोड़ने का प्रयास करते है तो हमारे सफलता के अवसर न्यून हो जाते है । इसीलिए बचपन में बच्चों को उचित संस्कार देने अतिआवश्यक है, अगर बचपन में संस्कार मिलेंगे तो वह युवावस्था में काम आवेंगे । इसीलिए अपने बच्चों के साथ उचित समय व्यतीत करे और उन्हें टीवी, फ़ोन या सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफोर्म से दूर कर उन्हें अच्छी अच्छी बातें कथाओं, कहानियों, कविताओं सुनाई जाए या पढ़ाई जाए तो वह किसी भी परिस्थिति में गलत मार्ग का चयन नही करेगा ।
माँ का आह्वान पुस्तक में सत्य घटनाओं पर आधारित लघु कथाओं का वर्णन किया गया है ।
story book