वेद ईश्वरीय ज्ञान है । सृष्टि के आदि काल से ही वेद हमारा मार्गदर्शन करते आए है । अपने देश की सेवा और राष्ट्र भक्ति कैसे करे यह सब वेदों हमने वेदों से सीखा है जो वैचारिक रूप से सृष्टि के आदिकाल से आज चला आ रहा है । वेदों में राष्ट्र भक्ति पुस्तक में वेदों में जहाँ जहाँ राष्ट्र की रक्षा हेतु जो जो मंत्र आए है उन्हें सप्रमाण दिखाकर अपने कर्तव्य का निभाया है ।